उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो गोतस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिसमें एक गोतस्कर जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के लालजीपुरवा और खमरिया थाना क्षेत्र के लुधौनी में दो दिन पूर्व गोकशी कर गोतस्कर फरार हो गए थे। एससी गणेश प्रसाद शाहा ने घटनाओं को शीघ्र खुलासे के लिए दोनों थानों की पुलिस के अलावा स्वाट सर्विलांस टीम को भी लगाया था। शनिवार की रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि गोतस्कर गोमांस कार में लादकर सरसवा की ओर आ रहे हैं। सूचना पर धौरहरा सीओ प्रीतम पाल सिंह, धौरहरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार एस आई बृम्हानंद यादव खमरिया कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय ने सरसवा के पास घेराबंदी तो पुलिस को देख गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
Comments
Post a Comment