Skip to main content
ऐसे समाजसेवियों को होना चाहिए विधायक सांसद और मेयर ताकि समाज के लिए और ज्यादा अच्छा कर सके मगर दुर्भाग्य ऐसे लोगों को राजनीतिक आका आगे नहीं बढ़ने देते ऐसे ही शाहजहांपुर के निवासी परी नमकीन वाले भाई विनय अग्रवाल जो कि किसी पहचान के मोहताज नहीं है समाज सेवा में हमेशा आगे बढ़-चलकर हिस्सा लेते हैं चाहे वह गरीबों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराना हो गरीब कन्याओं के विवाह के लिए निशुल्क मैरिज लॉन उपलब्ध कराना हो गरीबों के लिए निशुल्क दबाए उपलब्ध करवाना हो ऐसे तमाम कार्य भाई विनय अग्रवाल समय-समय पर करते रहते हैं अब इसमें एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है अपने पिता की पुण्यतिथि पर भाई विनय अग्रवाल 11 करीब कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित करने जा रहे हैं जो की 11 अक्टूबर को उनके निवास वृंदावन गार्डन में संपन्न होगा और वह इन सभी 11 जोड़ों को भारी दान दहेज भी उपलब्ध कराएंगे गिफ्ट में काफी सारा दान दहेज देंगे भगवान ऐसे समाजसेवियों को लंबी उम्र और धन से हमेशा मालामाल रखें
Popular posts from this blog
Comments
Post a Comment